खंडवा। खंडवा जिला अस्पताल संबद्ध मेडिकल कालेज अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल से ओपीडी जूनियर और सीनियर रेजिडेंट के हवाले है। बुधवार सुबह पर कलेक्टर काशीराम बडोले, सीएमएचओ शरद हरने और सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत ने वार्डो का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इमरजेंसी में मरीजों को सात नर्सिंग होम में रेफर की व्यवस्था की है। ओपीडी में मरीज सीनियर डॉक्टर को दिखाने के लिए भटक रहे हैं। इधर हड़ताली चिकित्सक अस्पताल परिसर में पंडाल लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं।
मध्य प्रदेश चिकित्सक महासंघ के आव्हान पर मांगों के समर्थन में मेडिकल कालेज और खंडवा जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को दो घंटे काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ओपीडी जूनियर डॉक्टर, सीएचओ और ट्रेनी स्टूडेंट के हवाले रही। सुबह से चिकित्सकों के ओपीडी में बैठने से स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।
मंगलवार को भी खंडवा जिला अस्पताल और खंडवा मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने प्रांतव्यापी आंदोलन के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक काम नहीं किया। सुबह 12 बजे चिकित्सकों ने नैदानिकी केंद्र के समक्ष आंदोलनरत संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के पंडाल में एकत्र होकर अपना विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। ऐसे में चिकित्सकों को दिखाने के लिए ओपीडी में मरीज भटकते रहे |