मंदसौर। जिले के शामगढ़ पुलिस ने एक ट्रक के केबिन में छिपाकर ले जायी जा रही 20 किलो 320 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। जब्त हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 20 करोड़ रुपये बतायी गयी है।
इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी उक्त हेरोइन उत्तर पूर्व के राज्य मणिपुर के इंफाल से लाकर छोटी सादड़ी में पहुंचाने जा रहा था।
इस मामले में पुलिस ने तीन फरार आरोपीयों को भी नामजद किया हैं।
मामले में परिवहन में उपयोग किया जाने वाला ट्रक भी जब्त किया गया है।
अति. पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी दौरान शामगढ़ पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि मणिपुर से हेरोइन (ब्राउन शुगर) की खेप ट्रक के द्वारा ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही शामगढ़ पुलिस टीम ने मेलखेड़ा से गरोठ रोड पर ग्राम सांकरिया खेड़ी के पास 8 लाइन अंडरब्रिज के पास नाकाबंदी किया।
इस मार्ग में चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक आरजे 06 जीबी 5818 को रोका गया। ट्रक चालक कालूसिंह पुत्र जालमसिंह भाटी निवासी ग्राम नेतड़ा जिला जोधपुर(राजस्थान) को नीचे उतारकर ट्रक की तलाश ली गयी।
तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में छिपाकर चार पैकेट में रखी गयी 20.320 किलो हेरोइन बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त किया।
जप्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 20 करोड़ रुपये हैं।
इस मामले एनडीपीएस एक्टा की धारा 8/21, 29, 25 के तहत ट्रक चालक कालूसिंह को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ट्रक ड्राइवर कालूसिंह ने पूछताछ में बताया कि हेरोइन छोटी सादड़ी में देने जा रहा था। इस मामले में चालक से पूछताछ के बाद बंटी मुसलमान निवासी पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर, रफ्तार मुसलमान निवासी छोटी सादडी जिला प्रतापगढ़, महावीर माली निवासी छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) को भी सह आरोपी बनाया गया हैं।