होटल में फांसी के फंदे पर लटका प्रेमी, कमरे में मिली बेहोशी हालत में प्रेमिका

रतलाम। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के महू रोड फव्वारा चौक के पास स्थित पारस होटल के रूम नंबर 203 में एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला तो वही युवती बेहोशी के हालत में मिली।
युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दीपक पिता राजाराम प्रजापत निवासी ग्राम नगरा रविवार शाम को प्रेमिका से मिलने का कहकर घर से निकला था। परिजनों ने उसे रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वह नहीं रुका। बाद में वह रतलाम आया और प्रेमिका के साथ होटल में ठहर गया था। रात दस बजे दीपक के भाई की वीडियो कालिंग पर बात हुई थी। उसने प्रेमिका को भी वीडियो कांलिग में बताया था। इस पर परिजनों ने माना कि वह ठीक है अपनी प्रेमिका के साथ है।
सोमवार सुबह करीब आठ बजे भाई ने दीपक को फोन किया तो उसका फोन बंद था। इसके बाद किसी अनहोनी की शंका में परिजन उसे तलाश करने निकले। दोपहर करीब एक बजे दीपक की बाइक होटल के बाहर खड़ी दिखी। उसका भाई दिनेश एवं धर्मेंद्र तथा चचेरा भाई विनोद आदि होटल में पहुंचे और रूम नंबर 203 में गये तो वहां बाथरूम के वेल्टीलेशन से बंधी रस्सी के फंदे पर दीपक लटका हुआ था, वहां युवती कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची। कुछ देर बाद एफएसएल अधिकारी डॉ अतुल मित्तल, आइपीएस मयूर खंडेलवाल, एएसआइ हीरालाल चंदन आदि होटल पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। वहीं युवती को अस्पताल भिजवाया।
रतलाम पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पुर कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवती व युवक ने यह कदम क्यों उठाया, यह भी पता नहीं चला है। जांच की जा रही है।
मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र प्रजापत एवं चचेरे भाई विनोद ने बताया कि कुछ समय से दीपक की एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोनों की बातचीत चल रहा था। पहले ही एक-दो बार विनोद युवती से मिलने रतलाम आया था। रविवार शाम सात बजे भी दीपक ने कहा था कि वह युवती से मिलने जा रहा है। उसे मना किया था, लेकिन वह विवाद करने लगा। तैयार होकर वह घर से निकला। पीछा किया तो उसने कहा कि वह दीदी के घर जा रहा है। कुछ देर बाद दीदी के घर गये तो वह वहां नहीं पहुंचा था। कुछ समय बाद वीडियो कालिंग कर दीपक ने बताया कि वह कमरे में युवती के साथ है। सोमवार सुबह ज़ब उसका मोबाइल लगातार बंद आया से उसके तलाश के लिये निकले थे।

 

Next Post

नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों का राजधानी में प्रदर्शन

भोपाल। नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर से संविदा स्वास्थ्यकर्मी भोपाल के नीलम पार्क में एकत्र हुए हैं। ये खाली पदों पर नियमित नहीं किये जाने से नाराज हैं और बीते एक पखवाड़े से काम बंद कर विरोध जता रहे हैं। इन्होंने मुख्यमंत्री आवास घेरने की चेतावनी दी है। […]