भोपाल। एमपी नगर थाना परिसर में सीआइडी के इंस्पेक्टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने एमपी नगर थाने के एसआइ कृशांत शर्मा से हाथापाई कर दी। पूरी घटना एमपी नगर थाना परिसर में लगे सीसीटीवी में साफ नजर आ रही है। दरअसल, सीआइडी के इंस्पेक्टर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाये गये थे, उन्हें एमपी नगर पुलिस थाने ले आयी थी।
सीआइडी इंस्पेक्टर सिद्धार्थ प्रियदर्श पर आबकारी एक्ट तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ प्रियदर्शन मप्र पुलिस मुख्यालय की सीआइडी शाखा में निरीक्षक हैं। वे रविवार रात 11 बजे प्रेस कांप्लेक्स स्थित एक्सिस बैंक के सामने अपनी कार में शराब पी रहे थे। उनके साथ दो दोस्त शिव सिंह और मंगल सिंह भी थे।
इसी दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने उन्हें सार्वजनिक स्थान होने की बात कहते हुए शराब पीने से मना किया। यह बात उन्हें नागवार गुजरी। वह उग्र होकर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने लगे। बाद में उनको पुलिस अपने वाहन से एमपी नगर थाना परिसर लेकर आयी तो वह उपनिरिक्षक कृशांत शर्मा से बदसलूकी करने लगे।
सीआईडी इंस्पेक्टर को थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोका, पर वह नहीं माने। यह पूरा घटनाक्रम थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की फुटेज इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर बहुप्रसारित हो रही है।
पूरा मामला पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा के पास पहुंचा है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि इस मामले में इंस्पेक्टर को निलंबित किया जा रहा है। उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।