हम जो कहते हैं वो करते हैं – शिवराज सिंह चौहान

अलीराजपुर। कांग्रेस धोखा करती है। ठगनाथ हैं वो ठगनाथ। कह जाते हैं कर्जा माफ करेंगे। होता कुछ नहीं है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। यह भाजपा की सरकार आपकी सेवा में है। मेरा आग्रह है कि जो अपने लिए कुछ करे, हमें भी उसके साथ खड़े रहना चाहिए।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर के पास ग्राम रिंगोल में भू अधिकार पत्र के वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही।
इसके पहले सीएम ने परथी दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि बहनों के खाते में एक हजार रुपये आना जल्द ही शुरू हो जाएंगे। ताकि बहनों को अपने छोटे-मोटो। कामों के लिए हाथ न फैलाना पड़े।
सीएम ने कहा कि कई गरीब ऐसे हैं, जिनका परिवार बड़ा हो गया और रहने को जगह नहीं बची। इसलिए यह तय किया है कि कोई भी गरीब, आदिवासी भाई-बहन बिना जमीन के नहीं रहेंगे। जमीन का मालिक हर भाई बनेगा। सीएम ने कहा कि अभी आठ महीने पहले ही यहां घोषणाएं की थीं। 22 सड़कों का काम शुरू हो चुका है। 12 बैराज निर्माण का काम भी शुरू कर दिया है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सीएम ने हितग्राहियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण किया। पश्चात वे चंद्रशेखर आजादनगर के लिए रवाना हो गए। |

 

Next Post

आतंकियों की पनाहगाह बना भोपाल, ऐशबाग से सालभर में दस संदिग्‍ध हुये गिरफ्तार

भोपाल। शांति का टापू कहे जाने वाले भोपाल पर आतंकवादियों की निगाहें टिक गई हैं। अपना नेटवर्क फैलाने के लिए उन्हें ये सबसे सुरक्षित जगह लगने लगी है। यही वजह है कि सिमी के बाद यहां अन्‍य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोग अपना ठिकाना बन रहे हैं। जमात-उल- मुजाहिदीन बांग्लादेश […]