भारत विकास परिषद जबलपुर शाखा का हुआ दायित्व ग्रहण समारोह

जबलपुर। भारत विकास परिषद जबलपुर शाखा महाकोशल प्रांत की सत्र २०२३ -२४ की नवीन कार्यकारणी के दायित्व धारियों को दायित्व ग्रहण की शपथ दिलाई गई।
समारोह में परम पूज्य संत जगत गुरु श्री राघव देवाचार्य जी रिटायर्ड ब्रिगेडियर विपिन त्रिवेदी, विभाग प्रचारक आनंद जी, विभाग कार्यवाह मनीष जी, कन्हैया जी, अंकित जी, रीजनल संस्कार सचिव जितेंद्र जी, पूर्व कोष प्रमुख महाकोशल प्रांत इजी रामकृष्ण चौकसे की उपस्थिति मे महाकोशल प्रांत प्रमुख डॉ नीलेश पाण्डेय ने नवीन दायित्व धारियों को पद की शपथ दिलाई।
समारोह के शुरआत भारत माता और विवेकानंद के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित परम पूज्य गुरुदेव श्री राघव देवाचार्य द्वारा विवेकानंद के आदर्शों एवं चिंतन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं उनके आदर्शों पर चलने वाली भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई एवं नवीन दायित्व धारी पदाधिकारियों को संकल्प दिलाते हुए परिषद के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया।
ब्रिगेडियर त्रिवेदी द्वारा अनुशासन एवं संयम से कार्य करते हुए नवीन दायित्व धारियों को परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों एवं योजनाओं को सफलतापूर्वक इस वर्ष संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं मानवता की सेवा में किए जा रहे कार्यों की पिछले वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन पूर्व अध्यक्ष नितिन पालीवाल द्वारा दिया गया।
नवीन अध्यक्ष जबलपुर शाखा माया पांडे द्वारा इस वर्ष उन कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिन्हें पिछले वर्षों में किन्ही कारणों से पूर्ण नहीं किया जा सका था। उन्होंने परिषद के समस्त आयोजनों एवं कार्यों को समस्त पदाधिकारियों एवं परिषद के सदस्यों के सहयोग से संपन्न कराने की बात करें तथा कुछ स्थाई प्रकल्प की स्थापना के लिए भी आश्वासन दिया गया।
सचिव रश्मि कुलकर्णी द्वारा जबलपुर शाखा द्वारा आगामी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
नवीन दायित्व धारियों में माया पांडे को अध्यक्ष रश्मि कुलकर्णी को सचिव, डॉ सुभाष तिवारी को कोषाध्यक्ष पद की शपथ प्रांत अध्यक्ष डॉ नीलेश पांडे द्वारा दिलाई गई तथा विभिन्न प्रकल्प के संयोजको को भी शपथ दिलाई गई, जिनमें एडवोकेट विजय पांडे, नितिन पालीवाल, डॉ प्रशांत कर्मवीर, सरोज चौकसे आदि ने शपथ ग्रहण की अध्यक्षता कर रहे डॉ पांडे ने समस्त अतिथियों एवं सदस्यों को भारत विकास परिषद की संरचना, नियम, दिशा निर्देश ,कार्यक्रमों महाकौशल प्रांत के क्षेत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि परिषद किस तरह से कार्य करती है और पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर संलग्न है सेवा के कार्यों को संपन्न कराने के लिए कुछ प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनके माध्यम से जनमानस तक पहुंचा जा सके उन्होंने परिषद के साथ उक्त कार्यों को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने वाली समस्त संस्थाओं संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जबलपुर शाखा को शुभकामनाएं प्रेषित की शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित परम पूज्य श्री राघव देवाचार्य एवं संघ परिवार के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
शपथ ग्रहण समारोह में डॉ योगेश शर्मा डॉ अनिल बाजपेई एड. अमन पांडे वरिष्ठ सदस्य सुनील फाटक आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट विजय पांडे द्वारा किया गया।

 

Next Post

मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर में द्वितीय इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

जबलपुर। मंगलायतन विश्वविद्यालय में 12 और 13 मई, 2023 को मूट कोर्ट कमेटी, फैकल्टी ऑफ लॉ द्वारा “द्वितीय इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता” का आयोजन किया, जिनमें से फाइनल राउंड का निर्णय विशिष्ट और जाने-माने अधिवक्ताओं पंकज दुबे, संकल्प कोचर और सुयश ठाकुर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों […]