मंडला। जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र मोतीनाला के अंतर्गत ग्राम बांदरवाडी में जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत क्षेत्र के निवासरत लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण के समुचित प्रयास का आश्वासन दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने आधार कार्ड के अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने में आने वाली समस्याओं की बात सामने रखी।
पुलिस अधीक्षक ने उक्त कार्य में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये समुचित व्यवस्था करने एवं समन्वय हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनों को नक्सल उन्मूलन अंतर्गत शासन द्वारा दी जाने वाली विशेष योजना एवं उनके लाभ कैसे ले सकते हैं, इसके संबंध में भी जानकारी दी।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल के प्रति एवं युवाओं में रुझान को देखते हुए प्रोत्साहित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया गया एवं समय-समय पर टूर्नामेंट का आयोजन पुलिस द्वारा कराये जाने की बात कही।
वहीं शिविर के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत ग्रामीणों में आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गया।