जबलपुर – तहसील अधारताल अंतर्गत ग्राम कुदवारी की शाशकीय भूमि खसरा नंबर 77 रकबा 4.92 एकड़ के बीच रोड बनाकर कब्जा किया गया था एवं शेष भूमि पर फसल बोई गई व मकान की नींव डाली गई थी जिसे आज गुरुवार को कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में राजस्व, पुलिस व नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया । उपस्थित व्यक्तियों ने बताया की शासकीय भूमि पर रोड का निर्माण माफिया हामिद हसन के भाई मोईनुद्दीन पिता शाबिर द्वारा बनाया गया था जिसके बाद यहा प्लाटिंग की जाने वाली थी जिसे नष्ट कराया गया, मौक़े पर ममता रैकवार पति अमन द्वारा अनाधिकृत मकान बनाया जा रहा था जिसे भी हटाया गया व शेष भूमि पर प्रेमलता श्रीवास्तव द्वारा अधिया बटाई पर अनाधिकृत रूप से दिया गया था जिस पर संजय यादव व् अतिबल कोल पिता लक्ष्मन द्वारा बोर के साथ फसल बोई गई थी जिनका भी अतिक्रमण हटाया गया । भूमि व अन्य संरचना की कुल कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है । कार्यवाही के दौरान मौक़े पर एस डी एम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, सीएसपी अखिलेश गौर, सीएसपी आधारताल, थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा मय पुलिस बल व नगर निगम की अतिक्रमण प्रभारी सागर बोरकर व उनका दल मौजूद रहा ।
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
Thu Feb 10 , 2022
जबलपुर – कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आज गुरुवार की सुबह हनुमानताल, दमोहनाका और दीनदयाल चौक स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ एवं अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा भी उनके साथ थे ।
