केमतानी फाउन्डेशन एवं इस्कॉन मंदिर समिति के द्वारा 30 मई को सेन्ट्रल जेल में होगा भगवत् गीता ज्ञान प्रवचन

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेन्ट्रल जेल में केमतानी फाउन्डेशन एवं इस्कॉन मंदिर समिति के द्वारा श्रीमद भगवत् गीता ज्ञान प्रवचन एवं संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजित 30 मई दिन मंगलवार को किया जायेगा।
इस आयोजन का उद्देश्य है कि जेल में कैद बंदियों को गीता ज्ञान के माध्यम से जीवन में गीता के महत्व एवं कैसे भगवत गीता हमें जीवन जीने का सही मार्गदर्शन देता है, बताना है।
कार्यक्रम की शुरूआत श्रीकृष्ण संकीर्तन से की जायेगी। तत् पश्चात अदितिपुत्र दास प्रभुजी एवं डॉ. सिद्धार्थ सिंह जी के द्वारा भगवत गीता के विषय में बंदियों को ज्ञान दिया जायेगा।
कार्यक्रम में केमतानी परिवार की चार पीढ़ियां मौजूद रहेंगी। जिनमें परिवार की राजमाता कौशल्या देवी केमतानी, स्पर्श केमतानी, सिमरन केमतानी, आशीष केमतानी, माईषा केमतानी, रूही केमतानी, योगेश परवानी, पीहू परचानी समेत केमतानी परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
केमतानी परिवार का उद्देश्य हमेशा ही ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम समाज के सभी लोगों में गीता के सद्वविचारों को पहुंचाने एवं उनमें सद्भावना को जगाना रहता है।
कार्यक्रम में जेल में उपस्थित सभी कैदियों को भगवत गीता की एक एक प्रति भी वितरण किया जायेगा।

 

Next Post

दो सप्ताह के अंदर महाकाल महालोक में आंधी से क्षतिग्रस्‍त मूर्तियां फिर से लगाई जायेगी

उज्जैन। रविवार को तेज आंधी के दौरान महाकाल महालोक में छह मूर्तियों के गिरकर खंडित होने के मामले में आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोमवार को प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा उज्जैन पहुंचे। जगदीश देवड़ा ने महाकाल महालोक का निरीक्षण किया और कहा कि दो सप्ताह के भीतर मूर्तियां फिर से स्थापित कर […]