घर वापस आ रहे पिता पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत

मुरैना। बागचीनी थाना अंतर्गत जाैरा राेड पर बांसी के पुलिया से होकर अपने घर डोम पुरा जा रहे पिता पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी।
दोनों ही बाइक से कैलारस से अपने घर वापस जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार आटो ने बाइक को टक्कर मारी। जिसमें 12 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं 40 वर्षीय पिता ने अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिता काे ग्वालियर भी रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंच पाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक डोमपुरा निवासी राकेश जाटव उम्र 40 साल अपने बेटे प्रशांत उम्र 12 साल के साथ बाइक से कैलारस गया था। शुक्रवार की दोपहर को दोनों पिता पुत्र बाइक से अपने घर वापस आ रहे थे। जब दोनों बागचीनी थाना क्षेत्र के बांसी की पुलिया के पास से होकर गुजर रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार में आये एक आटो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा होते ही यहां भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगो द्वारा दोनों पिता पुत्र को अस्पताल लाया गया। जहां प्रशांत को तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन राकेश की हालत नाजुक थी। जिस पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल ग्वालियर अस्पताल के लिये रेफर किया गया। लेकिन राकेश ने भी ग्वालियर पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
बागचीनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गयी।

 

Next Post

युवक को चाकू अड़ाकर कार सहित साढ़े तीन लाख रुपये की लूट

उज्जैन। देवास रोड पर सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है। एक किसान की कार को दो बाइक पर आये चार बदमाशों ने रुकवाया और उसे चाकू अड़कार साढ़े तीन लाख रुपये व कार छीनकर ले गये। युवक ने तीन दिन पूर्व ही 14 लाख रुपये कीमत की नयी कार […]