शहपुरा। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 श्रीमती कीर्ति भीमशंकर साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की जन समस्याओं और मांगों को लेकर जनपद पंचायत शहपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पांडे को ज्ञापन सौंपकर जल्द निराकरण की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया गया कि मेरे जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 में 3 ग्राम पंचायत करौंदी, बरगाँव एवं रनगाँव आते हैं। जिनमें क्षेत्र की जनता की माँगें एवं जन समस्याये हैं।
यहां ग्राम पंचायत रनगाँव के पोषक ग्राम सूरजपुरा, भुरका टोला, रनगाँव व मंगेला में पेयजल संकट का निदान किया जाये।
ग्राम पंचायत करौंदी में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत पानी टंकी का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाये।
ग्राम पंचायत करौंदी के संजयनगर में पेयजल की भीषण समस्या का उचित निदान किया जाये।
ग्राम पंचायत बरगाँव के बनवासी मोहल्ला व सगड़ा टोला में भी पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाये।
ग्राम करौंदी एनएच -45ई से ग्राम सूरजपुरा तक पक्की सड़क मार्ग निर्माण अत्यंत आवश्यक है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो।
ग्राम पंचायत रनगाँव के भुरका टोला में कच्ची सड़क होने से लोगों को असुविधा होती है। जिससे यहां पक्की सड़क बनवाना जरूरी है। मुख्य मार्ग से भुरका टोला तक पक्की सड़क बनवायी जाये।
ग्राम पंचायत करौंदी में करौदी- इन्दौरी प्रधानमंत्री सड़क से संजयनगर विद्युत सब स्टेशन तक पक्की सड़क निर्माण कार्य।
ग्राम पंचायत बरगाँव में एनएच 45-ई मुख्य मार्ग से सगड़ा टोला तक पक्की सड़क निर्माण कार्य।
ग्राम पंचायत करौंदी में मुख्य मार्ग से हायर सेकंडरी स्कूल तक पक्की सड़क बनवायी जाये।
ग्राम पंचायत करौंदी में सामुदायिक भवन की स्थिति जर्जर है। इसे नये स्वरूप में बनवाया जाये। वर्तमान में यहाँ ग्राम पंचायत संचालित है।
ग्राम पंचायत करौदी में आँगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 की हालत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। इसे बनवाया जाये, जिससे बच्चों को सुविधा हो।
ग्राम पंचायत रनगाँव के सूरजपुरा में प्राथमिक शाला भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजी जाये।
ग्राम पंचायत बरगांव के दशहरा मैदान में बाउंड्रीवॉल निर्माण।
ग्राम पंचायत करौंदी के एकीकृत माध्यमिक शाला, हायर सेकंडरी स्कूल एवं फुटबॉल मैदान में बाउंड्री बाल निर्माण कार्य।
करौंदी में सिलगी नदी पुल पर रैलिंग बनवायी जाये।
इन सभी समस्याओं को लेकर जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू ने निराकरण करने मांग की है।
बुधवार को जनपद पंचायत शहपुरा के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जनपद सदस्य ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू ने कहा कि जनता की माँगों और समस्याओं के निराकरण हेतु प्राथमिकता से ध्यान दिया जाये एवं संबंधित विभागों को प्रस्ताव भेजा जाये जिससे कि समस्याओं और मांगों का उचित समाधान हो, ताकि क्षेत्र की जनता का शासन प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।