करौंदी में विशेष ग्राम सभा की बैठक में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र किये गये वितरित

शहपुरा(डिंडोरी)। जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम पंचायत करौंदी के सामुदायिक भवन में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। बैठक में सचिव बिहारी लाल झारिया के द्वारा हितग्राहियों की सूची का वाचन किया गया। इस बैठक में जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 श्रीमती कीर्ति भीमशंकर साहू, सरपंच दुर्गा बाई बनवासी, ग्राम सभा अध्यक्ष गीता बाई धुर्वे, उपसरपंच टीकाराम साहू, नायब तहसीलदार राजाराम कोल, पटवारी सोहन लाल साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजना दुबे, प्रमिला साहू, गौरी बनवासी, ग्राम रोजगार सहायक मनीष साहू, पत्रकार व समाजसेवी भीमशंकर साहू, पंच फगुनिया बनवासी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Next Post

अनियंत्रित बल्कर ने स्कूटी सवार को टक्‍कर मारकर बोलेरो पर पलटी, सात की मौत

सीधी। मड़वास चौकी अंतर्गत डोल शराब दुकान के समाने बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बारात से लौट रही बोलेरो में बल्कर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। स्कूटी सवार सीधी से निवास जा रहा युवक दोनों वाहनों की चपेट में आ गया, जिससे मौके […]