करोड़ों के असामी सहायक समिति प्रबंधक के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा

जबलपुर। जिले के रीठी तहसील में ग्राम देवरी कला में सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर में ईओडब्लू ने छापेमारी कार्यवाही करते हुये दो एक्सयूवी फोर व्हीलर, 6 टू व्हीलर, साढ़े 4 लाख रुपये की एफडी, 4 प्लॉट की रजिस्ट्री, 18 एकड़ जमीन की 3 रजिस्ट्री, आधा किलो सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी तथा नौ लाख 30 हजार रुपये नगद बरामद किये।
ईओडब्ल्यू जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कटनी जिले के रीठी तहसील में ग्राम देवरी कला में सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर में न्यायालय से सर्च वारंट जारी करा कर सर्चिंग कार्यवाही की गयी।
सर्च कार्यवाही में सहायक समिति प्रबंधक के घर में दो एक्सयूवी फोर व्हीलर, 6 टू व्हीलर, साढ़े 4 लाख रुपये की एफडी, 4 रजिस्ट्री प्लॉट की, 3 रजिस्ट्री 18 एकड़ जमीन की, आधा किलो सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी तथा 9 लाख 30 हजार रुपये नगद मिले हैं।
सहायक समिति प्रबंधक राय इससे पहले रीठी में ही सेल्समैन के पद पर पदस्थ था और वहीं पर समिति का सहायक प्रबंधक बनाया गया है। सहायक समिति प्रबंधक की पत्नी अहिल्या राय भाजपा नेत्री हैं।
उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह के नेतृत्व में की गयी कार्यवाही में निरीक्षक लक्ष्मी यादव, एसएस धामी, प्रेरणा पाण्डेय, छविकांति आर्मो, मोमेंद्र मर्सकोले, उपनिरीक्षक गोविन्द यादव, कीर्ति शुक्ला, प्रधान आरक्षक अभिनव सिंह, आरक्षक नदीम शेख, हरिहर, कयूम खान एवं राजेश विश्वकर्मा शामिल रहे।

 

Next Post

भोपाल और इंदौर के शासकीय ब्लड बैंक देंगे अब पहले से ज्यादा शुद्ध एवं सुरक्षित रक्त

भोपाल। भोपाल एवं इंदौर संभाग के शासकीय ब्लड बैंक से मिलने वाले रक्त की गुणवत्ता पहले से और बेहतर होगी। दरअसल यहां से दिये जाने वाले रक्त के गुणवत्ता की जांच भोपाल में गांधी मेडीकल कालेज में नैट (न्यूक्लिक एसिड टेस्ट) विधि से करायी जा रही है। यहां संभाग के […]