दमोह। शहर के निजी स्कूल के सामने आम रास्ता से गुजरने के लिये स्कूल के गेट पर पुलिस विभाग ने रातोंरात दीवार खड़ी दी। इससे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंत में स्कूल प्रबंधन ने अवकाश घोषित कर दिया।
प्राचार्य का कहना है कि पुलिस विभाग ने सूचना नहीं दी, जबकि दमोह पुलिस अधीक्षक का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को अपने गेट का उपयोग करना चाहिये।
निजी स्कूल सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने आम रास्ता के लिये पुलिस विभाग की जमीन है। इस जमीन से ही लगभग 30 वर्षों से स्कूल आने जाने का आम रास्ता बना हुआ है। अचानक गुरुवार की देर रात्रि पुलिस विभाग ने स्कूल के मुख्य गेट पर दीवार का निर्माण कर स्कूल के गेट को ही बंद कर दिया गया। जिस कारण से स्कूल में आने जाने का रास्ता ही बंद हो गया।
स्कूल का जो मुख्य दूसरा गेट है उसमें इतनी जगह ना होने के चलते वैसे भी छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके बाद इस मुख्य गेट का जिसका अनेक वर्षों से सभी उपयोग करते हुए आ रहे थे अचानक बंद कर देने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्राचार्य सिस्टर सूफी भारती का कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गयी थी और रातों-रात इस गेट को बाउंड्रीवॉल निर्मित कर बंद कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का कहना है कि यह जमीन पुलिस की है और उसे इस ज़मीन की आवश्यकता है। जिस कारण से इसे बंद किया गया है।