डिंडौरी। जिला के विकासखंड मेंहदवानी के अंतर्गत ग्राम पंचायत राई में मनरेगा में कार्य कराने के बाद कम मजदूरी भुगतान करने से गुस्साये ग्रामीणों ने पंचायत भवन में तालाबंदी कर पंचायत भवन के सामने ग्रामीण प्रदर्शन किया।
सुबह ग्रामीण महिला एवं पुरुष एक साथ लामबंद होकर पंचायत भवन पहुंच गये।
जनपद मेहंदवानी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम सरपंच के हस्ताक्षर युक्त पत्र में ग्रामीणों ने उल्लेख किया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में गली प्लग के कार्य कराया गया है।
मस्टररोल के अनुसार 112 लोगों ने कार्य किया था, जिसका 57 रुपये के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया गया है। ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बताया कि इतनी कम मजदूरी में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होगा। उन्होंने बताया कि कार्य तो करा लिया गया लेकिन किस हिसाब से मजदूरी भुगतान किया गया है, समझ से परे है।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को पंचायत से हटाने की मांग की है।
प्रदर्शन करने के दौरान गोविंद सिंह, प्रेमवती, विनोद, राजकुमार, मंगल सिंह, गिरवर, विनोद, रुकमणी, मंगलू, ममता, उर्मिला, पुन्नू लाल, गणेश, सरोज, नन्नी बाई, देवकी, मनीराम, पहल सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण शामिल रहे।