कटनी। विगत दिवस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओ के द्वारा भूख हड़ताल कर कटनी नदी की सफाई, गहरीकरण, सौंदर्यीकरण, के कार्य व राशि स्वीकृत करा कर कार्य प्रारंभ कराया था।
लेकिन 21 जून को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एड. सुनील मिश्रा कार्यकर्त्ताओ सहित नदी व तालाबों के कार्यो का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यह सभी कार्य चार दिन से बंद पड़े हैं।
जिस पर आप के जिलाध्यक्ष कार्यकर्त्ताओ सहित नगर निगम कटनी कमिश्नर सत्येंद्र सिंह धाकडे से मिले एवं चल रहे कार्यों की प्रगति में चर्चा की।
नगर निगम कमिश्नर सत्येंद्र सिंह धाकडे ने तीन दिवस के अंदर कार्यो को तेज गति से कार्य करने का आश्वासन दिया एवं मशीनरी के उपलब्धता की कमी बतायी।
आप के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर तीन दिवस के अंदर नदी एवं तालाबों की गहरीकरण, सौंदर्यीकरण तथा साफ़ सफायी का कार्य प्रगति तेजी से नहीं होता तो नगर निगम परिसर के अंदर आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन अनशन करेगी |