आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरण कार्यक्रम में जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू के द्वारा आयुष्मान कार्ड का किया वितरण

शहपुरा (डिंडोरी)। जिले के जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी में शनिवार को आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरण कार्यक्रम रखा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच दुर्गाबाई बनवासी के द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरित किये गये।
ग्राम पंचायत करोंदी के सचिव बिहारीलाल झारिया ने बताया कि अभी 600 से ऊपर आयुष्मान कार्ड आये हैं। जिनका वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में ग्राम रोजगार सहायक मनीष कुमार साहू, ग्राम सभा मोबिलाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजना दुबे, प्रमिला साहू, गौरी बनवासी सहित हितग्राही मौजूद रहे।

 

Next Post

जिले के ग्राम मंगली में पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रीयजन सहित स्कूली छात्र छात्राओं से किया संवाद

मंडला। जिले के मोतीनाला थानांतर्गत पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मंगली क्षेत्र का दौरा कर पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने के पश्चात ग्राम मंगली के सभागार में क्षेत्रीय जनता से जनसंवाद किया। जनसंवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पेसा एक्ट नियम की जानकारी देते हुए इस नियम के तहत पुलिस […]