शेयर मार्केट एवं डेयरी व्यापारी के घर पर बदमाशो ने की लूट

DR. SUMIT SENDRAM

कटनी। कोतवाली थानांतर्गत आधारकाप हेमा पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले शेयर मार्केट एवं डेयरी व्यापारी मनीष शर्मा के घर में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
बताया गया कि इस लूट की वारदात में चार बदमाश शामिल थे।
बदमाशों ने रात के तकरीबन 2:30 बजे घर में घुसकर सो रहे लोगों पर चाकू से हमला बोल दिया एवं घर में रखे सोने, चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गये।
मामले की जानकारी लगते हीं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर लूट के दौरान घायल व्यापारी मनीष शर्मा एवं उनकी पत्नी पूनम शर्मा और बेटा सत्या शर्मा को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह के मुताबिक बदमाशों ने कितने रुपये की लूट की है, यह जांच के बाद पता लग पायेगा।
घायलों के मुताबिक उनके घर से तकरीबन एक करोड़ की लूट की गयी है।
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं।

 

Next Post

संविदा शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट ने प्रमुख सचिव से मांगा जवाब, 18 वर्ष के अभ्यर्थियों को प्रक्रिया में शामिल करने के दिये निर्देश

जबलपुर। संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित किए जाने का मामला हाई कोर्ट जबलपुर पहुंच गया है। हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए 18 वर्ष के याचिकाकर्ताओं को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख […]