बुरहानपुर। जिले के सहकारी बैंक में हुए करीब नौ करोड़ रुपये के गबन मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें नेपानगर नागरिक सहकारी बैंक का कैशियर सुरेश वानखेड़े और बैंक का संचालक बसंत पवार शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि आरोपियो द्वारा कैशबुक में वाइटनर लगा कर खाता धारकों की जमा राशि और विद्युत वितरण कंपनी के बिल कलेक्शन की राशि का हेरफेर किया जाता रहा।
खाता धारकों की जमा राशि नहीं लौटाने पर नेपानगर पुलिस ने दिसंबर 2022 में गबन और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था।
इस मामले में सहकारी बैंक के संचालकों एवं कर्मचारियों को मिला कर कुल 16 लोगों को आराेपी बनाया गया है।
इनमें से दो आरोपी तत्कालीन बैंक संचालक भीमराव वानखेड़े एवं लेखापाल मुकेश तायड़े को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 11 आरोपी फरार चल रहे हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नेपानगर केपी धुर्वे, उप निरीक्षक कमल मोरे, प्रधान आरक्षक गुरूदीप पटेल, आरक्षक आनंद श्रीवास की विशेष भूमिका रही है|