चांदी की पालकी में सवार मनमहेश रूप में भक्‍तों को दर्शन देने निकलेंगे महाकाल

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकली जायेगी।
अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे।
मंदिर समिति‍ के अनुसार महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शाही ठाठ बाट के साथ सवारी शुरू होगी। मंदिर की परंपरा अनुसार दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भगवान महाकाल के मनमहेश मुखारविंद की पूजा अर्चना कर पालकी को नगर भ्रमण के लिये रवाना करेंगे।
मंदिर से शुरू होकर सवारी कोटमोहल्ला चौराहा, गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक पूजन किया जायेगा।
पूजन के उपरांत सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, ढाबा रोड, टंकी चौराहा गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए शाम 7.15 बजे पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद संध्या आरती होगी।

 

Next Post

बीइंग वॉरियर्स सेवा समिति द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजो को दिया गया बिस्किट एवं ब्रेड

कटनी। बीइंग वॉरियर्स सेवा समिति द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो को बिस्किट एवं ब्रेड प्रदान किया गया। इस दौरान बीइंग वॉरियर्स सेवा समिति टीम के वन्दना जामदानी, जालपा पटेल, नीतू दुबे, स्वाति गुप्ता, अनामिका तिवारी, सोमैया मिश्रा, नैंसी, प्रगति, आकांक्षा गुप्ता, उपासना सिंह ,अंशुल रजक, आकर्ष, तासु जैन, सौरभ […]