कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना परिसर कुठला में पुलिस द्वारा जब्त लावारिस एवं कंडम वाहनों की नीलामी आयोजित की गयी।
गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा मध्यप्रदेश के पुलिस थानों में जब्त पुराने लावारिस कंडम वाहनों का निराकरण कर थाने में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत थाना कुठला परिसर में बुधवार को जब्त लावारिस एवं कंडम 50 वाहनों की नीलामी का आयोजन कार्यपालक दंडाधिकारी एवं नायब तहसीलदार मुड़वारा हेमांग प्रिया श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग वीरेंद्र गौतम, उप यंत्री लोक निर्माण विभाग अक्षय साहू एवं थाना प्रभारी कुठला अरविंद जैन मौजूदगी में की गयी।
46 नग दोपहिया वाहन एवं 04 नग चार पहिया वाहनों की शासकीय निर्धारित राशि कुल 2,52,800 रुपये थी।
वाहन नीलामी के दौरान कटनी, जबलपुर, शहडोल एवं उमरिया जिले के करीब 46 इच्छुक खरीददार शामिल हुए।
खुली नीलामी में सफल नीलामी बोलीकर्ता इरफान पिता उस्मान खान निवासी पाठक वार्ड कटनी के द्वारा 4,21,000 रुपए लगाये जाने पर उक्त राशि प्राप्त कर शासकीय मद में चालान के द्वारा जमा करायी गयी।
कुठला थाना प्रभारी अरविन्द जैन ने बताया कि कुल 50 जब्तशुदा कंडम पुराने वाहनों का थाना कुठला में नीलामी के द्वारा निराकरण किया गया।