भिंड। कृषि भूमि के सीमांकन की नकलें प्रदान करने के एवज ने सात हजार की रिश्वत ले रहे राजस्व निरीक्षक को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है।
लोकायुक्त ने यह कार्यवाही भिंड की तहसील रौन में की है। लोकायुक्त की कार्यवाही से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार भिंड के तहसील रोन ग्राम पढोरा निवासी राजू पिता जोमदार सिंह राजावत ने राजस्व निरीक्षक ब्रत रोन तहसील अशोक तेनवार से कृषि भूमि के सीमांकन के बाद दस्तावेजों की नकलें प्रदान करने के लिये संपर्क किया था। राजस्व निरीक्षक अशोक तेनवार ने इसके एवज में राजू से सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की और आज सुबह 7 बजे जब राजस्व निरीक्षक ने अपने शासकीय आवास पर रिश्वत की राशि ली तो लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
छापेमारी टीम में लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र ऋषीश्वर, निरीक्षक कवीन्द्र सिंह, ब्रजमोहन नरवरिया सहित अन्य लोकायुक्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।