बिहार से नकली नोट लाकर रतलाम में चलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

रतलाम। जिले की पिपलौदा थाना पुलिस ने नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। अभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, गिरोह में कुछ अन्य सदस्य भी हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। प्रारंभिक तौर पर आरोपीयों द्वारा बिहार के छपरा से नकली नोट बनाने की ट्रेनिंग व सामान लेने की बात सामने आयी है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायालय से रिमांड मांगेगी, इसके बाद अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को मुखिबर से सूचना मिली थी कि सुखेड़ा में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों द्वारा नकली नोट बना कर उसे बाजार में चलाया जा रहा है।
इस गिरोह में संलिप्त लोग राजस्थान सीमा पर सक्रिय होने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जावरा ग्रामीण रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन में टीम गठित की गयी।
टीम ने केसरपुरा निवासी पुष्कर पिता पुनालाल निनामा, सुखेड़ा निवासी मनीष पिता पन्नालाल लोधा, दीपक पिता कमल लोधा को धरदबोचा।
पकडे गये आरोपियों के खिलाफ पिपलौदा थाने में भादवि की धारा 489-क, 489-ख, 489-ग, 489/34 में प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से 500 के कुल 70 नोट, एक लैपटॉप, एक रंगीन प्रिंटर, नोट बनाने के पेपर, कटर, स्केल एवं कांच एवं मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपियो ने यू-ट्यूब के माध्यम से नकली नोट बनाने की जानकारी हासिल की। इस दौरान बिहार के छपरा के कुछ लोगों से संपर्क के बाद नोट छापने एवं खपाने की शुरूआत हुई। आरोपियो द्वारा करीब तीन माह से यह काम किया जा रहा था।

 

Next Post

मादक पदार्थ डोडा चूरा सहित अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपी धराये

रतलाम। जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत से आना थाना पुलिस ने 3 लाख रुपए मूल्य के अवैध डोडा चूरा सहित अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सैलाना थाना पुलिस ने बोदीना फंटे के पास सफेद […]