डिंडोरी। जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव के प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिह ने जानकारी में बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव के शिक्षण 2024-25 के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है, जिसमें 75 प्रतिशत सीट ग्रामीण क्षेत्र में अध्यनरत विद्यार्थियो के लिये आरक्षित है। अनुसूचित जनजाति एवं पिछडा वर्ग के लिये केन्द्र सरकार के नियमानुसार आरक्षण की पात्रता है। एक तिहाई सीट बालिकाओ के लिये आरक्षित है।
शिक्षण संस्थान में निःशुल्क सह आवासीय व्यवस्था के साथ बालक एवं बालिकाओ के लिये अलग अलग हॉस्टलो की व्यवस्था है।
निःशुल्क शिक्षा एव भोजन की व्यवस्था, कक्षा नवमी के लिये अहिंदी भाषी क्षेत्र में माइग्रेशन योजना, खेलकूद, कला, संगीत के साथ साथ एनसीसी,स्काउट गाईड एवं एनएसएस जैसी विविध गतिविधियो का संचालन जैसी तमाम सुविधाये इस विद्यालय में उपलब्ध है।
नवोदय चयन परीक्षा के लिये आवेदन 10 अगस्त 2023 तक नजदीकी ऑनलाईन सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते है।