कटनी। विगत शनिवार को जबलपुर आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पश्चिम मनोज सैनी के ऊपर अपराधियों द्वारा चाकू से प्राण घटक हमला किया गया। हमले में मनोज सैनी को गंभीर चोटें आयी। किंतु स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधिक मामला नहीं दर्ज करते हुये अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी।
इसी प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी की कटनी ने जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस महानिदेशक महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपकर जल्द कार्यवाही कर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की गयी है।
आम आदमी पार्टी के आरटीआई विंग के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रणजीत सिंह चौहान ने बताया की शिवराज के शासन में मध्यप्रदेश में गुंडाराज एवं माफियाराज कायम हो चुका है। अपराधियों के हौसले बुलंद है। इस पर गंभीर रूप से अंकुश लगाना चाहिये।जिससे सामान्य व्यक्ति निडर होकर अपना जीवन व्यतीत कर सके।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कटनी विनोद शर्मा, यूथ विंग अध्यक्ष श्याम यादव, एसटी विंग अध्यक्ष शरद पाल सिंह, सर्किल प्रभारी कैलाश कनौजिया सहित शेखर खत्री, राजा सेन, राजा चौधरी, प्रसन्न पाण्डेय आदि आप कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।