जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने तस्कर से 253 किलो मादक पदार्थ डोडा चूरा किया जब्त

रतलाम। जिले की जावरा औद्योगिक क्षेत्र थानांतर्गत
महू-नीमच हाईवे से लगे ग्राम उमट पालिया में पुलिस ने दबिश देकर एक घर के बाहर से प्लास्टिक के बोरों में भरा 252.8 किलो डोडाचूरा जब्त किया है।
मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह डोडाचूरा कहां से लाया था तथा किसे देने जाने वाला था।
जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम उमट पालिया में आरोपी आरिफ मेव पिता मुन्ना खां मेव निवासी ग्राम उमट पालिया ने अपने घर के बाहर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ अपने कब्जे में रख रखा है। वह डोडा चूरा परिवहन कर कहीं भेजने वाला है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं जावरा नगर पुलिस अधीक्षक रवींद्र बिलवाल के मार्गदर्शन में जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी प्रकाश गाडरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर दबिश देकर वहां रखे 13 बोरों को खुलवाकर देखा तो उनमें डोडाचूरा पाया गया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि आरोपी आरिफ को न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लिया जायेगा। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में डोडाचूरा कहां से लाया था तथा कहां तथा किसे देने वाला था। मामले में और कौन-कौन लोग शामिल है।
कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रिंयका चौहान, सहा. उपनिरीक्षक जसराज चंदेल, प्रधान आरक्षक विष्णु चंद्रावत आदि शामिल रहे |

 

Next Post

सड़क दुर्घटना में चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से हुये घायल

नरसिंहपुर। स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में सिंहपुर चौकी के प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। सूचना […]