कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने गुंडों ने बंदूक अड़ा कर दुकानदार को लूटा

इंदौर। शहर में दिनोंदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं एवं बढ़ते अपराध रोकने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है।
अपराधियों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। अपराधी खुलेआम लूटपाट मचा रहे हैं।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक दुकानदार के साथ लूट की वारदात हो गयी। वारदात उस वक्त हुई जब पुलिस गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ का ढिंढौरा पीट रही थी।
बदमाश बंदूक के नोंक पर रुपये छीनकर फरार हो गये। इलाके में लूट की दूसरी घटना है। इसके पहले भी एक दुकानकार को इसी तरह से लूटा गया है। उस घटना के अपराधी अभी तक फरार है। शहर में सोमवार को ही शहर में बढ़ते अपराधों पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य ने चिंता जताई थी।
जानकारी के मुताबिक फरियादी संजय ने पुलिस को बताया कि उसकी नेहा अपार्टमेंट (कलेक्टर कार्यालय के सामने) दुकान है। दुकान में तीन बदमाश दुकान पर आये और संजय को बंदूक अड़ा दी। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और संजय से 8 हजार रुपये लूट लिये।
पुलिस ने फरियादी संजय पिता अशोक केलवानी निवासी विनय नगर, केशरबाग रोड़ की शिकायत पर लूट की अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान नहीं हुई है।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी लूट है। इसके पहले साधु वासवानी नगर में भी घटना हो चुकी है। दुकानदार अजय से तीन बदमाश बंदूक अड़ाकर 17 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये थे। इस घटना में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले लेकिन आरोपियों का अभी तक सुराग नहीं लगा।
दोनों घटनाये उस वक्त हुई जब पुलिसवाले चौराहों पर चैकिंग कर रहे थे। शहर में दर्जनों अपराधियों पर पुलिस ने कार्यवाही की लेकिन लूट और चोरी के आरोपियों अभी तक नहीं मिले।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

 

Next Post

बिहार के युवा पत्रकार के हत्या के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मंडला। जिले में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला ईकाई मण्डला ने बिहार के युवा पत्रकार के हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि बिहार राज्य के अररिया में युवा पत्रकार विमल यादव की घर में घुसकर गोली मारकर […]