देश में पहली बार चुनाव से पहले विधायक ने मांगा- जनादेश, विधायक संजय पाठक ने जनता से पूछा विधानसभा चुनाव लड़ू या नहीं

कटनी। जिले के के विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक संजय पाठक ने जनता के आदेश पर ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
इसके लिये विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक 21 अगस्त से 25 अगस्त तक वोटिंग करा रहे है।
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजय पाठक चुनाव लड़ने अनोखे तरीके से जनता से आदेश मांगा है।
जनता से वोटिंग करा कर भाजपा के विधायक संजय पाठक पूछ रहे है कि मैं चुनाव लड़ू या नहीं।
संजय पाठक का कहना है कि 50 प्रतिशत कम वोट मिले तो चुनाव नहीं लड़ूगा।
कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक संजय पाठक ने जनता के आदेश पर ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिये वह 21 अगस्त से 25 अगस्त तक वोटिंग करा रहे है। इसमें मत पेटियों में जनता से वोटिंग करायी जा रही है। कार्यकर्ता मतदान पेटिंया लेकर गांव-गांव और बूथ स्तर तक जायेगे। पांच दिन तक लोगों से वोटिंग करायी जायेगी। इसके लिये एक मतदान पर्चा छपाया गया। जिसमें लिखा है कि क्या आप अपने संजय सत्येंद्र पाठक को पुन: अपना विधायक बनाना चाहते है। इसमें हां और नहीं के दो विकल्प दिये गये है। जिनमें से एक पर टिक कर पर्चे को मतदान पेटी में डालना है। पेटियों को सील किया गया है। एक व्यक्ति एक ही बार वोट कर सकेंगा। 25 अगस्त को वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मतगणना की जायेगी।
संजय पाठक ने दावा किया है कि यदि उनको 50 प्रतिशत लोगों के मत नहीं मिले तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। विधायक संजय पाठक ने बताया पद महत्वपूर्ण नहीं है। पार्टी आलाकमान जिसको चाहे टिकट दे। मुझे स्वीकार है। जनता तय करेगी मेरे भाग्य का फैसला। इन्होंने कहा कि अगर आपको लगे कि मैंने कोई काम नहीं किया तो आप मना कर देना।
संजय पाठक ने कहा कि बाबूजी हमेशा से आपके लिये सेवाभाव करते थे। विजयराघवगढ़ मेरा परिवार है। आपकी सेवा हमेशा से करता आया हूँ और आगे भी करता रहूंगा। पद महत्वपूर्ण नहीं है। सेवाभाव जरूरी है। बाबूजी से हमने यही विरासत में पाया है।

 

Next Post

नागपंचमी पर कठौतिया में ईनामी दंगल प्रतियोगिता हुई आयोजित, सरपंच ने विजेता व उपविजेता को नगद राशि देकर किया पुरस्कृत

मेंहदवानी(डिण्डौरी)। नाग पंचमी के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहपुरा तहसील अंतर्गत मेंहदवानी विकासखंड के ग्राम कठौतिया में विशाल इनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कठौतिया के स्कूली छात्र प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हायर सेकंडरी स्कूल स्तर में शिवम साहू विजेता, रविशंकर साहू उपविजेता, बाल वर्ग […]