कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा खनन माफियाओ पर सख्त कार्यवाही करने के लिये जिले के सारे थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस द्वारा अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए दो हाईवा वाहन को जब्त किया गया।
कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध उत्खनन कर मुरुम से भरे दो हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5857 एवं एमपी 20 एचबी 6148 चाका बायपास से जा रहे है।
सूचना के आधार पर कुठला पुलिस ने खडोला से चाका बायपास की ओर जा रहे मुरुम लोड किये हुये दो हाईवा ट्रक को रोकर कर कार्यवाही की।
पुलिस ने हाईवा चालक रामप्रताप यादव पिता शंभू यादव (40) निवासी देवरामोलहाई थाना रामनगर जिला सतना एवं संदीप यादव पिता राजबहोर यादव (26) निवासी मऊगंज से मुरूम के उत्खनन करने संबंधी अनुमति से संबंधित दस्तावेजो के संबंध मे पूछा गया तो उनके पास मुरुम खनन एवं परिवहन से सम्बंधित कोई दस्तावेज नही मिले।
कुठला पुलिस ने दोनों मुरुम भरी हाईवा को कार्यवाही करते हुये जब्त किया।
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गयी कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नंदकिशोर, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, आशुतोष यादव एवं अभय यादव की भूमिका रही है।