जबलपुर के दिक्षितपुरा इलाके में रहने वाले आनंद राज के घर में लगा हुआ बिजली का मीटर फर्राटे से दौड़ रहा है जबकि उसमें घर के कनेक्शन नहीं लगे हैं उसके बाद भी मीटर अपनी रीडिंग बकायदा बढ़ा हुआ बता रहा है वही आनंद राज का कहना है कि उनके मीटर में मीटर वाचक द्वारा छेड़छाड़ की गई है और मीटर वाचक द्वारा एमपीईबी के दल को बुलाकर उनसे चालान के नाम पर 25 से ₹30000 की मांग की जा रही है वहीं मीटर बदलने को बोलने पर मीटर वाचक द्वारा उनसे हजार से ₹2000 की मांग की जा रही है एमपीईबी के अधिकारियों द्वारा लगातार उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है मीटर का बिल देखकर आनंद राज के होश उड़ते जा रहे हैं
जबलपुर में मांझी समाज द्वारा आयोजित किया गया आदर्श विवाह परिचय सम्मेलन
Mon Feb 21 , 2022