डिंडोरी। नवोदय विद्यालय प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिंह ने जानकारी में बताया कि बुधवार के दिन नवोदय विद्यालय धमनगांव परिसर में रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आयोजन के तहत संस्था में सुबह से ही रक्षाबंधन पर्व को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह था। छात्राओं ने अपने हाथ से बनायी हुई राखियो को छात्रों को बांधा और मुंह मीठा करवाया, साथ ही रक्षा का वचन लिया।
कार्यक्रम के दौरान नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य एसके राय, धर्मेद्र कुमार सोनकर, एनके आर्या, संचिता बैनर्जी, अलका विश्वकर्मा, सुनीता गुप्ता, मधुवन सिंह, योगेश्वर वर्मा, आयुष लहरिया, रामानंद, रमेश विश्नोई, शालिनी तिवारी, हिमांशु दीप, अजय कुमार, कविता देवी, सभाजीत पटेल, जेवाय बोरकर, अनुपमा पी सुंदरम, आभा बोरकर, केएल महोबिया, केपी धुर्वे, सौरभ सोनी, रीना, पुष्पा पटेल, राहुल सिंह, पुनीत द्विवेदी एवं विद्यालय के अन्य कर्मी मौजूद रहे।