देवरी(सागर)। महज मछली बंटवारे को लेकर तीन दोस्तों ने अपने ही साथी की हत्या मंसूर बावरी तालाब के पानी में डुबोकर कर दी थी।
हत्या का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि घटना 24 अगस्त को हथखोय निवासी 26 वर्षीय चुरामन सेन घर से कहीं चला गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना देवरी में परिजनों ने की थी।
29 अगस्त को मंसूर बावरी नाले के पास बने एक कुएं में रस्सी और बिजली के तारों से बंधी हुई सडीगली हालत में लाश देखी गयी। जिसकी शिनाख्त चुरामन सेन निवासी हथखोय के रूप में होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और मामले में जब पुलिस ने जांच पड़ताल की और मृत्यु के पूर्व चुरामन किन लोगों के साथ था। तो इसमें मृतक का पड़ोसी कमलेश लोधी, रोहन लोधी और लक्ष्मण लोधी का नाम सामने आया।
पुलिस ने तीनो से अपने तरीके से पूछताछ की तीनो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि चुरामन सेन की हत्या तीनों ने मिलकर की थी। चुरामन और उसके तीनों दोस्त मछली पकड़ने गये थे, मछली बंटवारे को लेकर विवाद हुआ और गाली गलौज होने के कारण चुरामन सेन की तालाब के पानी में डुबोकर हत्या कर दी और रस्सी और बिजली के तारों से बांधकर रात में ही पास के कुएं में लाश को फेंक कर ठिकाने लगा दिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिन्हें हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी रोहित डोगरे के नेतृत्व में की गयी कार्यवाही में उपनिरीक्षक ललित प्रताप बेदी, अनिल कुजूर, शैलेन्द्र, निशांत भगत, सहा. उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र धुर्वे, प्रधान आरक्षक हल्के भाई, आरक्षक नरसिंह ठाकुर, वीरेन्द्र, राजीव, पूरन, समीर, निपेन्द्र एवं घनश्याम सेन की भूमिका रही।