मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर में नये सत्र का शुभारंभ

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर जो की जबलपुर में उच्च शिक्षा का पर्याय बनता जा रहा है।
इसमें नये सत्र 2023-24 का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता एवं उपकुलपति की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में सभी संकाय के लगभग 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर के सभी पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों के द्वारा दी गयी।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केआरएस संबाशिवा राव ने छात्रों को नयी शिक्षा नीति एवं मंगलायतन यूनिवर्सिटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार से अवगत कराया, साथ ही सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार में शत प्रतिशत सहयोग का वादा किया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान उप कुलपति ने शिक्षा के क्षेत्र में मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे नवाचार से छात्रों एवं उनके परिजनो को अवगत कराया, एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के लिये आश्वस्त किया।
कार्यक्रम में संस्था के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, छात्र एवम छात्राये मौजूद रहे।

 

Next Post

मजदूर संघ महाप्रबंधक पीएनएम में गूंजी रेल कर्मियों की समस्याये

जबलपुर। महाप्रबंधक रेल मजदूर संघ मुख्यालय पीएनएम की दो दिवसीय बैठक आज 13 सितम्बर 2023 को आयेजित हुई। बैठक में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय एवं महामंत्री अशोक शर्मा ने रेल कर्मचारियो की दर्जनो समस्याओं के पमरे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के समक्ष पुरजोर तरीके […]