मजदूर संघ महाप्रबंधक पीएनएम में गूंजी रेल कर्मियों की समस्याये

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। महाप्रबंधक रेल मजदूर संघ मुख्यालय पीएनएम की दो दिवसीय बैठक आज 13 सितम्बर 2023 को आयेजित हुई।
बैठक में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय एवं महामंत्री अशोक शर्मा ने रेल कर्मचारियो की दर्जनो समस्याओं के पमरे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के समक्ष पुरजोर तरीके से रखा।
महाप्रबंधक ने संघ को आश्वासन देते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की प्रमुख मांगे कोटा रुठियाई सेक्शन डबल लाइन शुरू हुए तीन वर्ष हो गये है। लेकिन अभी तक कीमैन सिंगल चल रहा है। जिसको डबल कीमैन किये जाये।
भोपाल मंडल के बीना इटारसी सेक्शन में थर्ड लाइन लगभग पूर्ण होने को है किन्तु ईटीकेएम के अनुसार डिपो एवं स्टॉफ नही दिये जा रहे हैं।
एसएसई पीवे को मध्य खंडो (रोड साइड स्टेशनो) में बुनियादी सुविधाओं के न रहते हुए भी कर्मियों को लगातार पदस्थ किया गया।
रनिंग स्टॉफ को ऑपरेटर न मानकर उससे इंजीनियर्स का कार्य यथा यार्ड डायग्राम बनवाना फुट प्लेट पर डान्सिंग डॉल की तरह सिंग्नल कॉल आउट करवाना ड्यूटी ऑवर्स बढ़ाना, बीट बढ़ाना रनिंग रूमो में सुविधाओं का अभाव बुनियादी सुविधाओ के बगैर उनकी रोड साइड, स्टेशनों पर पोस्टिंग करना, ओवर ऑवर्स कार्य लगातार लेना, एचईओआर के अनुसार पर्याप्त विश्राम मुख्यालय पर न देना इत्यादि शामिल है।
उत्तर रेलवे एवं उत्तर मध्य रेलवे में रनिंग स्टाफ के साथ भेदभाव करके परेशान किया जा रहा है।
शहडोल में लाइन बॉक्स की लोडिंग अनलोडिंग का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है, जिससे कर्मचारी बिना लाइन बॉक्स के काम करने के लिये बाध्य है।
जोनल रेलवे में वाटर प्यूरीफायर बगैर एएमसी होने के कारण अधिकांश बन्द है तथा इस मद में लाखों रुपये खर्च होने के उपरान्त भी पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है।
रेलवे बोर्ड द्वारा पत्र के 2017/ सीटीसी/आरबी11/14 दिनांक 20.022018 के अनुसार जो भी टिकिट चेंकिग स्टाफ स्टॉक कीपिंग के लिये नियुक्त किये गये है, उन्हें टिकिट चेंकिग ईएफटी जारी करने की अनुमति नहीं है। परंतु जबलपुर मंडल में उपरोक्त नीति का उल्लंघन किया जा रहा है।
पीसीओआई एवं एसजीआरएल में में टीटीई रेस्ट हाउस प्राइवेट प्रॉपर्टी को किराये पर लेकर चलाया जा रहा है, और वो स्टेशन परिसर से बाहर है। स्टेशन परिसर में ही सर्व सुविधा युक्त रेस्ट हाउस का निर्माण करवाया जाये।
भोपाल मंडल के परिचालन विभाग में जारी गंम्भीर अनियमितताओं यथा कर्मचारियों के पदस्थापना तथा स्थानान्तरण में भ्रष्टाचार मनमाने तरीके से उपरटेशन प्रबंधक ट्रेन मैनेजर, पॉइन्ट्समैन इत्यादि को बगैर पिनपोइटिंग के असंबद्ध कार्यों में लगाना, इनटेसिंग रोस्टर लागू न करना, चहेतो को रोटेशनल स्थानान्तरण न करना, प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त भी तीन महिने के उपरान्त भी एएसएम में पदस्थापना न करना।
जबलपुर मंडल में एस एण्ड टी के कर्मचारी जिन में हेल्पर एसएसई एमसीएम अत्यंत प्रताडित होकर व्यथित है। ईएमएम 1.2, 3 जेई तथा विभाग में कार्य से संबंधित टारगेट का प्रेशर अनावश्यक रूप से बनाया जाता है तथा जो कार्य 50 दिन में नहीं हो सकता उसे 7 दिन में करने हेतु दबाव देकर सर्टिफिकेट लिखित में मांगा जाता है।
कर्मचारियों के स्थानान्तरण आवेदनों को फॉरवर्ड न किये जाने के क्रम आदि ज्वलंत मुद्दो पर विस्तृत चर्चा उपरांत निराकरण की कार्यवाही की व्यवस्था व आश्वासन पमरे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता से मिला।
बैठक में संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, अब्दुल खालिक, सहा. महामंत्री अवधेश तिवारी, बीएल मिश्रा, एसके वर्मा, कुन्ती चौहान, दुर्गा तिवारी, वीरेश तिवारी, पीसी मीना, पुष्पेन्द्र मीना, हर्ष वर्मा, दीना यादव, संजय चौधरी, अनिल सैनी, भागीरथ मीणा, अनिरूध सोनी, संदीप श्रोती आदि सहित जोन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

 

Next Post

पटवारियों का अनोखा विरोध, 258 रुपये प्रतिमाह में कमरा किराया से ढूंढने निकले पटवारी

शहपुरा(डिंडोरी)। शहपुरा क्षेत्र के पटवारी गुरुवार को 258 रुपये प्रतिमाह में कमरा किराया ढूढने निकले। नगरवासियों ने कहा भैया 258 रुपये में तो मासिक टॉयलेट भी नहीं मिलेगा। गाय बैलों के रहने के लिये गौशाला(सार) का एक कमरा तक नही मिलेगा, हम कमरा किराया से कैसे देंगे। वही, कुछ लोंगो […]