प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम किसानों की राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिये दिया गया ज्ञापन

डिंडोरी। भारतीय किसान संघ के आवाहन पर आज सम्पूर्ण भारत राष्ट्र में एक साथ एक दिन राष्ट्रीय प्रादेशिक और स्थानीय समस्याओं के नीतिगत और व्यवहारिक समाधान कराने को लेकर देश सहित जिला के सभी तहसीलों में देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किसानों की विभिन्न राष्ट्रीय समस्याओं को लेकर 19 सूत्रीय मांगों को लेकर एक साथ ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से लागत के आधार पर किसानों को लाभकारी मूल्य मिले, कृषि यंत्रों में जीएसटी बंद किया जाये, प्रत्येक जिला में कृषि महाविद्यालय खोली जाये, ऐसे तमाम राष्ट्रीय स्तर के किसान हित की मांग रखी गयी।
इसी प्रकार प्रादेशिक स्तर के समस्या को लेकर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर 50 सूत्रीय विषयों को लेकर मध्यप्रदेश के प्रत्येक तहसील स्तर में ज्ञापन दिया गया।
गौरतलब हैं कि संघ के आवाहन पर जिला डिण्डोरी के किसानों के क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन तैयार कर जिला कलेक्टर विकास मिश्रा के नाम पर जिला डिण्डोरी के तीनों तहसील शहपुरा, डिंडोरी एवं बजाग में एक साथ ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में पानी, बिजली, खाद, नहर, बाँध की मुख्य समस्याये रही है।
जिला मुख्यालय में एसडीएम डिण्डोरी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जिले में धान उपार्जन खरीदी 22 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर किया जाये, जल संसाधन विभाग द्वारा मनरेगा का अंतर्गत किये गये भ्रष्टाचार की जांच की जाये, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत ग्राम छाटा को लेंपस बनाया जाये, पशुपालन विभाग में साण्ड योजना के अंतर्गत हुई भ्रष्टाचार की जांच किया जाये, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण में किये गये भ्रष्टाचार की जांच की जाये।
इसी प्रकार तहसील शहपुरा में संघ के जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू के नेतृत्व में रानी दुर्गावती स्टेडियम शहपुरा में क्षेत्र के किसान प्रतिनिधि एकत्रित हुए और देश का हम भंडार भरेंगे, लेकिन कीमत पूरी लेंगें। ऐसे किसान संघ के नारे लगाते हुए पुलिस बल की सुरक्षा में नगर भ्रमण कर एसडीएम शहपुरा निशा नापित को ज्ञापन देने तहसील परिसर पहुँचे।
वहीं, पटवारी संघ के द्वारा जारी हड़ताल में पटवारी संघ अध्यक्ष सोहन साहू सहित समस्त पटवारियों द्वारा किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिला मंत्री एड. निर्मल कुमार सहित किसान बंधुओ का तिलक लगाकर, माला पहनाकर किसानों पर फूल की वर्षा कर से स्वागत किया गया।
एड. निर्मल कुमार साहू ने बताया कि पटवारियों के हड़ताल से किसानों को कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड रहा है। फौती नामांतरण, बटवारा , जैसे छोटे छोटे प्रकरणों का निराकरण नही हो पा रहा है। इसलिये पटवारियों के जायज मांग को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जल्द ही पूर्ण करे।
एसडीएम शहपुरा को 15 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया, जिसमें स्थानीय स्तर की मांग जल जीवन मिशन में हुई भ्रष्टाचार, नहर, कृषि विभाग, उद्यानिकी , जैसे विभिन्न विभाग में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों के निराकरण भी समय में किया जाये। ऐसे क्षेत्रीय मांग एवं किसानों की मूलभूत जरूरतों को मुहैया करवाने का निवेदन किया गया है।
भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि इन समस्त मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जावे जिससे किसानों को लाभ हो सके।
कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिला उपाध्यक्ष खमोद चंदेल, जिलामंत्री एड. निर्मल कुमार साहू, जिला सदस्य उदय सिंह, रतन सिंह, समनापुर अध्यक्ष फलेन्द चंदेल, तहसील शहपुरा उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, तहसील मंत्री एड. लवकुश झारिया, ग्राम अध्यक्ष कमलेश, रणजीत, झनकलाल, जगदीश सिंह मरावी, प्रमोद मौर्य, द्वारिका सिंह ठाकुर, रमेश सिंह चौहान, सहदेव सिंह, विक्रम सिंह, राधेश्याम, बिक्रम सिंह, खिल्पत सिंह, कमलेश ठाकुर, परसोत्तम गौतम, डुमरी लाल, चंद्रेश गौतम, राकेश धुरैया, शलैन्द्र गौतम, गंगाराम, मिट्ठू बैगा सहित सैकड़ो किसान बंधु उपस्थित रहे है।

 

Next Post

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति

भोपाल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में पहुँचे। दीक्षांत समारोह के दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत में जब भी कुछ अच्छा होता है तो कई लोगों का हाजमा खराब हो जाता है। ऐसे लोग मौका देखते हैं […]