शहडोल पुलिस ने 400 गुमशुदा मोबाईल फोन को खोज निकाला, पुलिस ने मोबाइल धारको को लौटाया उनका मोबाइल

शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को गुमशुदा मोबाईल खोजने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही साइबर सेल को विशेष प्रयास करके गुम मोबाईल ढूढने हेतु पाबंद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन मे जिले के समस्त थानो एवं साइबर सेल शहडोल के द्वारा 400 मोबाईल फोन को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के विराट सभागार शहडोल में कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा, अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर, उप पुलिस महानिरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की उपस्थिति में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शहडोल पुलिस की ओर से लोगो के गुमे हुये मोबाइल फोन वापस कर उन्हें उपहार दिया है।
400 आवेदको के खोये हुए विभिन्न कंपनियो के 400 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये है, वे सभी मोबाइल फ़ोन उनके वास्तविक स्वामियो को शहडोल पुलिस के द्वारा वितरित किया गया।
अपने खोये हुये मोबाइल को पाकर लोग खुश हुए और पुलिस के इस प्रयास के लिये लोगो ने आभार व्यक्त किया।
शहडोल पुलिस ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलो एवं अन्य राज्यों छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से काफी प्रयासों के बाद मोबाईल फोन को बरामद किया गया।
साथ ही शहडोल पुलिस द्वारा लगातार अन्य गुमशुदा मोबाईल फोन को खोजा जा रहा है। भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
गुम मोबाईलो को खोजने में समस्त थाना प्रभारी एवं साइबर सेल शहडोल की टीम आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, प्रकाश द्विवेदी, हिमवन्त चंद्र मिश्रा एवं महिला आरक्षक श्रीदेवी सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 

Next Post

सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हॉक फ़ोर्स एवं नक्सलियों के बीच फायरिंग

बालाघाट। वर्षो से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में देवरबेली चौकी के मलकुंआ एवं राशिमेटा के जंगल में हॉकफोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग में हॉकफोर्स की ओर से 8 से 10 राउंड फायर होने की जानकारी मिली है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने […]