इंदौर मे 22 सितंबर को नो कार डे

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। महानगर मे आगामी 22 तारीख़ को नो कार डे मनाया जायेगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि नो कार डे एक इनिशिएटिव है, एक एक्सपेरिमेंट है, एक प्रैक्टिकल है। हम देखें कि शहर में यदि कितनी कारें कम आती है। सड़कों पर तो शहर के पर्यावरण, यातायात और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की क्या तैयारी हमें करनी होगी। इसकी जानकारी जुटाने का ये प्रयास है। मैं उस दिन साइकिल भी चलाऊगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी उपयोग करूगा।
इंदौर मे नो कार डे को लेकर तैयारियां जारी है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों से आग्रह किया कि 22 तारीख नो कार डे के दिन कार का उपयोग नहीं करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बाइक या साइकिल का आने-जाने के लिये उपयोग करें।
जनता की सहभागिता से, पब्लिक पार्टिसिपेशन से हम अपने शहर में कम से कम कारों का उपयोग एक दिन करें। हम अपने शहर के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से क्या योगदान कर सकते हैं, उसका ये प्रयास है। वर्ल्ड कार फ्री डे 22 सितंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत हम इंदौर में भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं सभी कार चालक, कार मालिकों से आग्रह करता हूं कि एक दिन बिना कार के अपने घर से निकले। चाहे टू व्हीलर का उपयोग करें, ऑटो रिक्शा का उपयोग करें, ई-रिक्शा का उपयोग करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें। प्रयास करके अपनी कार का प्रयोग न करें।
महापौर ने कहा कि पूरे शहर में अलग-अलग एसोसिएशन के माध्यम से, बाजारों के प्रतिनिधियों के माध्यम से, कार सोर्स के माध्यम से हम लोगों से ये आह्वान कर रहे हैं कि शहर हित में एक दिन कार का उपयोग न करें। लोगों से आग्रह करके कम से कम कारें सड़कों पर आये। ये एक प्रयास है, लेकिन इंदौर ने हर कठिन चुनौती को जन भागीदारी से सफल बनाया है। ये पहला वर्ष है। धीरे-धीरे जब ये आगे बढ़ेगा तो मुझे लगता है कि इंदौर के सभी लोग इसमें सहभागी होंगे। आरटीओ, पुलिस प्रशासन सहित सभी शासकीय विभागों ने अपने विभागों के लिये तो जरूर परिपत्र जारी किये हैं कि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उस दिन कार से नहीं आयेगे।
उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी विभागों से हमने आग्रह किया है कि अपनी वैकल्पिक व्यवस्थाये, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जो सुविधाये हैं, उनका प्रचार-प्रसार करें। लोगों को बताये कि ये बस कहां से कहां तक चलती है। इन सब की जानकारी भी हम पब्लिक प्लेटफॉर्म पर जारी कर रहे हैं। जैसे ई-रिक्शा एंड टू एंड मोबेलिटी में काम करें ऐसा सबसे आग्रह किया है।
इसके साथ ही शहर के मुख्य क्षेत्र बीआरटीएस, सी-21, मल्हार मेगा मॉल, टीआई मॉल व अन्य मॉल सहित सार्वजनिक स्थानों पर लोक परिवहन के बारे में नागरिकों में जागरूकता के लिये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के निर्देश दिये गये।

 

Next Post

पूर्व केबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत

डिंडोरी। जिले के विधानसभा क्षेत्र शहपुरा से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे अपने पूरे विधानसभा क्षेत्रो का सघन रूप से जनसंपर्क कर रहे हैं। शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अमरपुर मे स्थित शासकीय महाविद्यालय में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे ने विद्यार्थियों से जनसम्पर्क किया। ओमप्रकाश धुर्वे ने भाजपा […]