भोपाल। कैबिनेट की मंजूरी के तीन दिन बाद ही कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में कृषक मित्र योजना को लॉन्च किया।
इस योजना के तहत एक या अधिक किसानों के समूह को तीन हॉर्स पावर के स्थायी कनेक्शन के लिये ट्रांसफार्मर एवं 11 केवी विद्युत लाइन की सुविधा दी जायेगी।
ऊर्जा विभाग ने इस योजना में ट्रांसफार्मर की दूरी 200 मीटर तय की है, परन्तु किसानों के समूह के आवेदन के जरिये इसे अधिकतम दूरी तक ले जाने में मदद मिल सकेगी।
इस योजना मे यह फायदा होगा कि किसान अपने खेतों में ट्रांसफार्मर लगवा कर फसल की सिंचाई कर बेहतर उत्पादन कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये किसान भी मौजूद रहे।
योजना पर अमल बुधवार से ही शुरू कर दिया गया है।
इसके लिये तीनों ही विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि एक या अधिक किसानों के समूह जैसे-जैसे आवेदन करें, उन्हें योजना का लाभ देना शुरू किया जाये।
मुख्यमंत्री कृषक योजना में सरकार 3 हॉर्स पावर या अधिक क्षमता वाले स्थायी पंप कनेक्शन देने के लिये विद्युत लाइन डालने और ट्रांसफार्मर लगाने का काम करेगी। योजना में अधो संरचना खर्च का आधा हिस्सा किसान या समूह द्वारा वहन किया जायेगा। जबकि, 40% राशि राज्य सरकार और 10% राशि विद्युत वितरण कंपनी खर्च करेगी, यानी आधी राशि किसान खर्च करेंगे और आधी सरकार खर्च करेगी।
योजना में स्पष्ट प्रावधान किये गये हैं कि एक बार विद्युत लाइन डालने और ट्रांसफार्मर लगने के बाद लाइन मेंटेनेंस का काम विद्युत वितरण कंपनी का होगा। इसमें कंपनी की जिम्मेदारी यह भी रहेगी कि जो उपकरण लगाये जाये, उसकी क्वालिटी और उपयोगिता बेहतर हो ताकि निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहे।
सरकार ने कहा है कि किसानों को सिर्फ लाइन बिछने के समय ही अपने हिस्से की राशि देनी होगी बाकी रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी विद्युत वितरण कंपनी की होगी।
राजधानी के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को उद्बोधन में कहा कि इस योजना की शुरुआती अवधि दो साल तय की गयी है। योजना में आने वाले आवेदनों की स्थिति के आधार पर विद्युत लाइन डालने और कनेक्शन देने का काम इस साल किया जायेगा। अगर बहुत अधिक संख्या में आवेदन आ गये तो उनके आवेदनों को अगले साल निराकृत किया जायेगा। इसके बाद भी अगर जरूरत रही तो योजना की अवधि बढ़ायी जायेगी।
योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस योजना में 11 केवी लाइन का विस्तार किया जायेगा एवं ट्रांसफार्मर लगाये जायेगे। साथ ही एलटी लाइन का विस्तार केबल के माध्यम से किया जायेगा। योजना में किसानों को समय पर बिजली देने की प्राथमिकता सरकार की है।
योजना शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी यह प्रयास करें कि इस योजना में समूह के किसानों के अधिक आवेदन आये। ऐसे में किसानों पर खर्च की राशि भी कम आयेगी और अधिक दूरी तक का कनेक्शन भी उन्हें मिल सकेगा। शिवराज चौहान ने कहा कि कांग्रेस के शासन में इस योजना को बंद कर दिया गया था पर किसानों की जरूरत को देखते हुए वह इस योजना को फिर से शुरू कर रहे हैं।