डिंडौरी। डिंडोरी विकासखंड के दुहनिया गाँव में जन अभियान परिषद ने सेक्टर बैठक का आयोजन किया। बैठक के उपरांत जन अभियान परिषद के अधिकारी और नवांकुर संस्था के सदस्यों ने वृक्षारोपण किया।
सेक्टर बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और नवांकुर संस्था के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान ने समिति के उद्देश्य, विकास सम्बन्धी जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा पेसा एक्ट के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने अधिकारी से पेसा एक्ट से होने वाले लाभ और नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की।
जिला समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान ने बताया कि ग्राम सभा की बैठक कर सबकी सहमति से अपने गाँव के विकास कार्य योजना तैयार करे, जिससे गांव के लोगो का आर्थिक और सामाजिक विकास हो सके। इसके लिये जनपद और जिला स्तर के अधिकारियों का सहयोग ले, बेवजह अधिकारियों से टकराव न करे। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के प्रचार प्रसार सम्बन्धित जानकारी दी।
बैठक के उपरांत अधिकारी एवं ग्रामीणों ने 50 पौधे रोपकर मतदाताओं को जागरूकता की शपथ दिलायी।
बैठक में ब्लाक समन्वयक गणेश राजपूत, मेंटर्स रघुनाथ चंदेल, कार्यक्रम समन्वयक प्रेम लाल वनवासी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।