डिण्डौरी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे पटवारियो ने अब मोर्चा खोल दिया है। जिले के शहपुरा तहसील में पटवारी सोहन साहू ने मौन व्रत धारण कर शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठ गये हैं।
बता दें कि पटवारी लगातार 25 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं।
पटवारियों की मांग है कि वेतन विसंगतियां सुधारी जाये, जिससे कि पटवारी अपना और अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सकें।
दो दिनों पूर्व तहसील पटवारी संघ ने मांगें पूरी करने की चेतावनी दी थी। मांगे पूरी न होने पर शहपुरा तहसील के पटवारी सोहन साहू मौन व्रत धारण कर आमरण नशन पर बैठ गये हैं।
पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष बलिराम भवेदी ने बताया कि हमारी मांगो को लेकर कलमबंद लगातार चल रही है, लेकिन प्रदेश सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरी करें।हमारे एक पटवारी आज से आमरण अनशन कर रहे हैं।