ट्रक- कंटेनर की भिड़ंत में दोनों वाहन गिरे खाई में, हादसे में क्लीनर की मौत

सागर। जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीम घाटी में बीती रात्रि में एक कंटेनर ने पीछे से आगे वाले ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ही वाहन सड़क से नीचे खाई में जा गिरे जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है।
गौरझामर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 2 बजे कंटेनर क्रमांक एचआर 55 वी 8643 के क्लीनर विष्णु पिता हुकम सिंह यादव (19) की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि नीम घाटी पर सागर की ओर जा रहे एक ट्रक के पीछे लगे कंटेनर ने तेज रफ्तार में आकर ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक सड़क की रेलिंग पर तोड़ते हुए सड़क के किनारे होकर खाई में गिर गया। इसके बाद टक्कर मारने वाला कंटेनर भी इस ट्रक के ऊपर जा गिरा।
कंटेनर में सवार क्लीनर की ट्रक में दबने से घटनास्थल पर मौत हो गयी।

 

Next Post

मुख्यमंत्री शिवराज ने लिया कार्यकर्त्ता महाकुंभ की तैयारियों का जायजा, बोले- विरोधी सोच नहीं पायेगे होगी ऐसी जीत

भोपाल। राजधानी के जंबूरी मैदान में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन 25 सितंबर को आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने शुक्रवार को जंबूरी मैदान पहुंचकर यहां चल रही महाकुंभ की तैयारियां देखीं। प्रदेश के हर जिले से मंडल स्तर तक के लाखों कार्यकर्ता जंबूरी मैदान पहुचेंगे। जंबूरी मैदान में भाजपा के […]