नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज में सुबह स्कूली छात्र की तीन हिस्सों में कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।
लाश के कुछ हिस्सों में कीड़े लग चुके थे।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी एवं अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिसौदिया मौके पर पहुंचे। वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज जुटाकर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने बताया कि 11 तारीख को उपरेड़ा गांव निवासी रोहित पिता दीपक मालवीय उम्र 17 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। शव को देखकर परिजनों ने उसकी पहचान रोहित के रूप में की है। फिर भी डीएनए परीक्षण करवाया जा रहा है। जिसमें पुष्टि हो पायेगी। हम पता कर रहे हैं कि शव ट्रेचिंग ग्राउंड पर कैसे पहुंचा। इसके लिये आसपास इलाकों के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज की जांच करने सहित 11 तारीख को छात्र किस-किस के साथ रहा था और किस-किस से मिला था। उन लोगों से भी चर्चा की जा रही है। कॉल डिटेल से भी पता लगाया जा रहा है।
मृतक छात्र के पिता का कहना है कि मेरा बेटा 11 तारीख को दो बजे घर से स्कूल के लिए निकला था फिर नहीं लौटा। बेटे की किसी से रंजिश नहीं थी। बस जन्माष्टमी के दिन कुछ लोगों से विवाद जरूर हुआ था।