जबलपुर। व्हीकल फैक्टरी में 20 सितंबर से 24 सितंबर तक एवीएनएल कप के अंतर्गत क्रिकेट, बिलियर्ड, स्नूकर, टेबल टेनिस एवं मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज एवीएनएल ऑटोफील्स रैली का शुभारंभ एवीएनएल के सीएमडी संजय द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम में एवीएनएल की महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष रश्मि द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही।
एवीएनएल ऑटोफिल्स रैली का आयोजन व्हीएफजे द्वारा एमपी टूरिज्म के साथ साझेदारी में किया जा रहा है।
इस दौरान व्हीएफजे के मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला, महिला कल्याण समिति व्हीएफजे की अध्यक्ष रचना भोला एवं एमपी टूरिज्म के संयुक्त निदेशक डॉ. एसके श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में व्हीएफजे, ओएफके, जीसीएफ, जीआईएफ तथा अन्य कई कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में 14 टीमें भाग ले रही हैं, जो कि व्हीएफजे से ओरछा तथा ओरछा से पचमढ़ी जायेगे। उसके बाद पचमढ़ी से पुनः जबलपुर लौटेंगे।
यह रैली चार दिनों की होगी तथा इन चार दिनों में लगभग 1500 किलोमीटर की दूरी सभी प्रतिभागी तय करेंगे।
एवीएनएल के सीएमडी संजय द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों को मोटर रैली के लिये अपनी शुभकामनाएं दी है।