डिंडोरी(भीम शंकर साहू)। जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेरा में वर्ष 2011-12 से कौशिल्या मार्को सरपंच के द्वारा निर्माण कार्यों के नाम पर करोड़ों रूपये की शासकीय राशि का गबन करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से करते हुए बताया कि वर्ष 2011-12 से कौशिल्या मार्को सरपंच के द्वारा निर्माण कार्यों के नाम पर करोड़ों रूपये की शासकीय राशि का गबन करते हुए अपने निजी हित में प्रयोग कर लिया गया है।
जिसकी शिकायत होने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकार के द्वारा जाँच समिति गठित किया। जाँच समिति की जाँच में लाखों रूपये की शासकीय राशि का गबन किया जाना पाया गया।
जांच प्रतिवेदन जनपद कार्यालय शहपुरा के द्वारा तीन माह पूर्व प्रेषित किया जा चुका है। किन्तु प्राप्त जानकारी के आधार पर जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ किसी लिपिक के द्वारा फाईल को दबा दी गयी है। जिससे आगे कार्यवाही नहीं हो पा रही है, जबकि उक्त प्रकरण ऑनलाईन दर्ज भी हो चुका है। परन्तु राजनैतिक प्रभाव में आकर गंभीर अनियमितता के बाद भी सम्बंधित व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे उसके द्वारा आज भी पद का दुरूपयोग करते हुए निर्माण कार्यों के नाम पर शासकीय राशि का गबन निरंतर किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सम्बंधित सरपंच को पद से पृथक करते हुए तथा शासकीय राशि का वसूली कराते हुए साथ ही सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध छल कपट धोखाधड़ी एवं दस्तावेजों की कूट रचना करते हुए शासकीय राशि का गबन करने के सम्बंध में एफआईआर कराते हुए कानूनी कार्यवाही की जाये।