कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर दो चोरियो का खुलासा कर दो आरोपियो गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो सबमर्सिबल मोटर पंप बरामद किया।
बरामद सबमर्सिबल मोटर पंप की कीमत 43 हजार रूपये बतायी गयी।
कुठला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतराम गडारी एवं शंकर लाल पटेल दोनो निवासी टिकरवारा थाना कुठला जिला कटनी, ने अलग अलग कुठला थाने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उन दोनो के खेतो से सबमर्सिबल मोटर पंपो की चोरी अज्ञात चोरो के द्वारा की गयी।
कुठला पुलिस के द्वारा दोनो फरयादियों के अलग अलग रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया।
कुठला पुलिस के पतासाजी के दौरान मुखबिरो द्वारा सूचना के आधार पर दो संदेही समीम खान पिता यासीन खान (40) निवासी झुकेही थाना अमदरा जिला सतना एवं पुरूषोत्तम कोल पिता सगपत कोल (35) निवासी टिकरवारा भटिया थाना कुठला जिला कटनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।
पुलिस की पूछताछ में दोनों चोरो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
चोरो के निशानदेही पर कुठला पुलिस ने चोरी हुये दोनों सबमर्सिबल मोटर पंप बरामद किया। साथ ही चोरी में प्रयुक्त किये गये ट्रेक्टर को भी जब्त किया।
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गयी कार्यवाही में उप निरिक्षक अनिल काकडे, विनोद सिंह, आरक्षक शमशेर सिंह, दीपक सिंह, संजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।