बड़वानी। जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआं में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी। हादसे में पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
ठीकरी थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि मजदूर कपास चुनने जा रहे थे। इसी दौरान कपाड़िया खेड़ी रोड के मोड़ पर अचानक जानवर आ गया। इससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में जा गिरी। हादसे में अमित पिता ओम पाटीदार निवासी ग्राम कुआं, अनिल पिता खेल सिंह निवासी ग्राम गोलबावड़ी एवं साजन पिता इंदास निवासी ग्राम पुष्पखेड़ा निवाली की मौके पर मौत हो गयी। रणजीत पिता इंदास पुष्पखेड़ा निवाली, खेल सिंह पिता नान सिंह गोलबावड़ी, कविता पति राजेश ग्राम गोलबावड़ी, बाईली पिता कामा ग्राम गोलबावड़ी एवं ममता पिता कामा ग्राम गोलबावड़ी घायल हुए हैं। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल भिजवाया गया है।