खरगोन। खरगोन पुलिस ने अवैध हथियारों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोगांवा पुलिस ने दो हथियार तस्कर सहित कुल 29 पिस्टल और देशी कट्टे भी जब्त किये हैं।
पकड़े गये आरोपियों में से एक लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी है, तो वहीं दूसरा उसका साथी एक नाबालिक युवक है। हालांकि ये दोनों हथियार किसे सप्लाई कर रहे थे इसको लेकर अभी पुलिस की पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि खरगोन पुलिस द्वारा ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक बड़ी मात्रा में हथियारों सहित इन्हें बनाने का सामान जब्त किया गया है, तो वहीं इन हथियारों के कारखाने और इन्हें बनाने वाले तस्करों के अवैध मकानों को भी जमींदोज किया गया है। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिले की गोगांवा थाना पुलिस को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है। गोगांवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देर रात अवैध हथियारों के दो सप्लायर हथियार लेकर उन्हें सप्लाई करने जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बिलाली क्षेत्र के पास इन दोनों हथियार सप्लायरों को धर दबोचा।
पुलिस ने तस्करो के कब्जे से 29 अवैध पिस्टल सहित देशी कट्टे भी जब्त किये हैं।
पकड़े गये दोनों आरोपियों में से एक आरोपी सिकलीगर उपकार सिंह है तो वहीं इसका दूसरा साथी एक नाबालिग युवक है, जिन्हें फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है, और इनसे पुलिस की पूछताछ जारी है।