पत्थर से कुचल कर प्रेमिका की हत्या के बाद फांसी पर झूला युवक

खरगोन। जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के बेरछा में एक युवक ने युवती का पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के अनुसार दोनों में प्रेम प्रसंग था।
पुलिस के अनुसार बुधवार को सुनील पिता मोहन ने गांव की ही युवती की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद सुनील ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस द्वारा सूक्ष्मता से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
वही, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस बल तैनात होकर नजर रखे हुए है।
अति. पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया ने युवती का पत्थर से हत्या की गयी और युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आयी। कारणों का पता लगाया जा रहा है। दोनों कालेज में एक साथ पढ़ाई की भी सूचना मिली है।

 

Next Post

यात्री बस में मिले विस्फोटक सामग्री के जप्ती के बाद आरोपी के शिनाख्ती पर कोतमा के व्यापारी से जप्त किया गया 400 किलो विस्फोटक पदार्थ

अनुपपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चेक पोस्टों पर प्रभावी जांच कार्यवाही के तहत निगरानी दल द्वारा आने-जाने वालों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। स्थैतिक निगरानी टीम के साथ केन्द्रीय सुरक्षा बल, पुलिस बल को तैनात किया गया है। विगत दिवस […]