दीपावली में जुआ खेलते हुये पैसो के विवाद में दोहरी हत्या

शहडोल। कोतवाली थानांतर्गत चांदनी चौक में दीपावली की रात दो लोगों की हत्या कर दी गयी।
जुआ के पैसों के लेन-देन को लेकर सगे भाइयों ने अपने दो साथियों को चाकू से गोद दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों भाई पहले डंडे से मारपीट करते दिख रहे हैं। इसके बाद हत्या कर देते हैं।
बताया जा रहा है कि दीपावली पर दरभंगा चौक पर जुआ का फड़ लगा था। यहां सगे भाई सचिन एवं शेखर की रिजवान कुरैशी व सीनू लक्ष्मण से बहस हो गयी।
लोगों ने बताया कि चौक पर करीब एक घंटे तक विवाद हुआ। रिजवान और सीनू जान बचाने के लिये मौके से भागे, लेकिन आरोपी भाइयों ने उन्हें चांदनी चौक पर घेर लिया। यहां दोनों पर हमला कर भाग गये।
सूचना मिलते ही कोतवाली मौके पर पहुँची।
घायल रिजवान और सीनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
वही, सोमवार सुबह दोनों आरोपियों ने थाने आकर सरेंडर कर दिया।

 

Next Post

यार्ड में खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस में लगी आग, एक कोच पूरी तरह हुआ खाक

ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के कोच में रविवार सुबह 10 बजे आग लग गयी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह ट्रेन वाराणसी से ग्वालियर आकर यार्ड में खड़ी थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पहुंचीं और आग पर काबू पाया। बुंदेलखंड […]