टेंट हाउस में लगी आग, दमकल वाहनों ने चार घंटे में पाया आग में काबू, 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

राजगढ़। खिलचीपुर रोड में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में बुधवार दोपहर 12 बजे अचानक भीषण आग लग गयी।
इस दौरान राजगढ़, ब्यावरा, खिलचीपुर खुजनेर की चार फायर बिग्रेड सहित कुछ पानी के टैंकरों से ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
टेंट हाउस मालिक के अनुसार भड़की आग से गोदाम में रखा करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
दरअसल राजगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मिडवे होटल के सामने दीपक टेंट हाउस में ये हादसा हुआ। सुबह के समय गोदाम में कुछ इलेक्ट्रीशियन रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। मुनीम भी तब गोदाम में थे उस समय अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी। तब गोदाम में रखे राजियों और गद्दों ने आग पकड़ ली, इन लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर नाकाम रहे। ऐसे में सभी खुद को बचाने के लिये बाहर भागे और देखते ही देखते गोदाम से धुएं का गुबार उठने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो वो भी मौके पर पहुंचे। राजगढ़ शहर के करीब 20 युवा मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।
इस दौरान लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी। करीब आधे घंटे बाद राजगढ़, खिलचीपुर, खुजनेर और ब्यावरा से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।
इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी थी। करीब 2:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक टेंट हाउस गोदाम में रखा सामान जल कर स्वाहा हो चुका था। आग लगने से पूरी दुकान भी जर्जर हो गयी है।
टेंट हाउस के संचालक हर्ष विजयवर्गीय ने बताया कि शादियां का सीजन शुरू होने से पूरा सामान गोदान में था। इस आग से उन्हें 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उनके एक दो दिन बाद के कुछ ऑर्डर भी थे, जिन्हें उन्हें पूरा करना था, पर अब सारा सामने जलकर राख हो गया है। टेंट हाउस संचालक ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है।
घटना के बाद राजगढ़ सांसद रोडमल नागर मौके पर पहुंचे, और टेंट हाउस मालिक हर्ष विजयवर्गीय को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं राजगढ़ थाना प्रभारी वीरसिंह ठाकुर कहना है टेंट हाउस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। लगभग 4-5 दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

 

Next Post

सांवरीठ गांव में बाघ ने किया महिला का शिकार, घटना के बाद से दहशत में खेतों में नहीं जा रहे ग्रामीण

सिवनी। जिले के खवासा वन परिक्षेत्र की सांवरीठ जंगल से लगे खेतों में विगत 8 नवम्बर को बाघ ने महिला का शिकार किया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में बाघ की दहशत है। गांव के लोग अब जंगल व इससे लगे खेतों में जाने से डर रहे हैं। दक्षिण […]